उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब हाई-वे पर होगी 'पेड़ सेवा', 32 मिनट में रोपे जाएंगे 3200 पौधे - हल्द्वानी न्यूज

लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ा काम करने जा रहा है. संस्था 13 जुलाई को रानीबाग-नैनीताल हाई-वे की 32 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर 32 मिनट में 3,200 सेवादार के साथ मिलकर 3,200 फूलदार पेड़ों के पौधे लगाने जा रही है.

पर्यावरण संरक्षण

By

Published : May 16, 2019, 4:52 PM IST

Updated : May 16, 2019, 8:56 PM IST

हल्द्वानीःनगर में थाल सेवा का कार्य करने वाली संस्था अब पर्यावरण के क्षेत्र में भी अनूठी पहल करने जा रही है. लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन आगामी 13 जुलाई को पर्यावरण के क्षेत्र में इस अनूठे अभियान के तहत 32 किलोमीटर हाई-वे पर 32 स्कूलों से साथ मिलकर 32 मिनट में 3200 सेवादार, 3200 फूलदार पेड़ों के पौधे लगाए जाएंगे.

लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन पर्यावरण संवर्धन के लिए विशेष पहल करने जा रहा है.

दरअसल, हल्द्वानी में थाल सेवा का कार्य करने वाली संस्था लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन थाल सेवा की सफलता के बाद अब पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ा काम करने जा रहा है. फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि संस्था13 जुलाई को रानीबाग-नैनीताल हाई-वे की 32 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर 32 मिनट में 3,200 सेवादार के साथ मिलकर 3,200 फूलदार पेड़ों के पौधे लगाने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः आग ने छिना जंगली जानवरों का आशियाना, आबादी वाले इलाके में खींच ला रही भूख-प्यास

फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण बचाने का है. जिसमें वन विभाग उनका सहयोग कर रहा है. 13 जुलाई को विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ यह पौधे लगाए जाएंगे. जिनमें गुलमोहर, अमलताश और फूलदार खूबसूरत पेड़ लगाए जाने हैं, जिससे कि रानीबाग से नैनीताल जाने वाले पर्यटक इन खूबसूरत फूलदार पेड़ों का लुफ्त उठा सकें.पदाधिकारियों का कहना है कि इस अभियान के तहत सैकड़ों लोगों का समर्थन मिल रहा है. इस अभियान में लोग भागीदारी के लिए आगे आ रहे हैं. इसके अलावा इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों के हाथों में रहेगी.

Last Updated : May 16, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details