उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Sansad Khel Spardha: नैनीताल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे अजय भट्ट, बोले- G20 सम्मेलन की तैयारी पूरी - Ajay Bhatt participates in basketball tournament

नैनीताल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खेल स्पर्धा कार्यक्रम में बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा खेल स्पर्धा में अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों को साईं स्पोर्ट्स हॉस्टल भेजा जाएगा. वहीं, उन्होंने भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलने पर खुशी जताई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 4:55 PM IST

नैनीताल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट

नैनीताल:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल दौरे पर हैं. इस दौरान अजय भट्ट ने बताया कि ऋषिकेश और रामनगर में जी20 सम्मेलन होने जा रहा है. जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार हैं. गर्व की बात है कि भारत को जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने का मौका मिल रहा है.

अजय भट्ट ने कहा आने वाले समय में G20 सम्मेलन से भारत समेत विश्व में अच्छे संकेत देखने को मिलेंगे. सम्मेलन में लिए गए फैसलों से जी 20 देशों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आने वाले समय में पर्यटन, व्यावसायिक, जीवन शैली और संस्कृति एक दूसरे देशों के साथ साझा किए जाएंगे. भारत में होने वाले सम्मेलन से विश्व को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:Salt Ke Holiyaron की टोली पहुंची रामनगर, होली गीतों से गूंजी कॉर्बेट नगरी

वहीं, अजय भट्ट ने राहुल गांधी के कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल में भारत के संविधान को खतरे में बताने को लेकर निशाना साधा. भट्ट ने राहुल गांधी समेत विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा विपक्ष की बचकानी हरकतों से विश्व में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. विपक्ष के लोगों को ये नहीं पता कहां क्या बोलना है ? सदन के अंदर और बाहर विपक्षी केवल सरकार के बारे में गलत बयानबाजी करते हैं. जिससे विपक्ष के लोगों की मानसिक स्थिति पर तरस आता है.

अजय भट्ट ने कहा नॉर्थ ईस्ट के चुनावी परिणाम ने बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुंखी विकास हुआ है. देश की जनता को केंद्र और राज्य सरकारों पर भरोसा है. आज भाजपा तेजी से आगे बढ़ रही है और कांग्रेस गर्त में जा रही है. आने वाले समय में विपक्ष को और बुरे परिणाम देखने को मिलेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 2014 और 2019 के चुनावी परिणाम से अधिक के अंतर से चुनाव जीतेगी. वहीं, उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि इस समय यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते विश्व में महंगाई तेजी से बढ़ रही है.

नैनीताल पहुंचे अजय भट्ट ने सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने बास्केटबाल प्रतियोगिता में विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा खेल स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आने वाले समय में साईं स्पोर्ट्स हॉस्टल भेजा जाएगा. जिससे बच्चों की खेल प्रतिभा में निखार आएगा. आने वाले समय में ये बच्चे देश की टीम में प्रतिभाग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details