उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में DRDO के अस्थाई कोविड हॉस्पिटल बंद, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पत्र लिख जताई नाराजगी

उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी और ऋषिकेश शहर में संचालित डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के अस्थाई कोविड हॉस्पिटल (DRDO temporary Covid Hospital) को बंद करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड शासन के इस फैसले पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Defense Minister Ajay Bhatt) ने नाराजगी जताई है.

उत्तराखंड में DRDO
केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट

By

Published : Apr 20, 2022, 9:16 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के जो अस्थाई कोविड हॉस्पिटल को बंद किया गया है, उस पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Defense Minister Ajay Bhatt) ने नाराजगी जताई है. इस मामले में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड को पत्र लिखा है.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लिखे पत्र में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में डीआरडीओ (Defense Research and Development Organization) ने जो कोविड के अस्थाई हॉस्पिटल खोले थे, उन्हें बंद कर दिया गया है. लेकिन देश में अभीतक कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. कोविड की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. देश में कोविड में नए मामले रोज सामने आ रहे है. ऐसे में अभी कोविड के अस्थाई हॉस्पिटल को बंद (DRDO temporary Covid Hospital shut) करने के निर्णय सही नहीं है. नैनीताल और ऋषिकेश दोनों ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. इसीलिए यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं.
पढ़ें-हल्द्वानी में बंद होगा DRDO का अस्थाई कोविड हॉस्पिटल, 40 करोड़ की लागत से बना था

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सचिव को कहा कि उन्होंने खुद डीआरडीओ के अधिकारियों से इस संबंध में बात की थी. उत्तराखंड शासन की तरफ से कोविड केयर सेंटर बंद करने के जो निर्देश दिए हैं, जो सही नहीं है. क्योंकि वर्तमान में डॉक्टरों कोविड-19 की चौथी लहर के संकेत दिए जा रहे हैं. अगर चौथी लहर का असर उत्तराखंड में भी होता है तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. इसीलिए इन हॉस्पिटलों की अवधि को बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details