उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बौद्ध सर्किट ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - Buddhist circuit train flagged off

नई दिल्ली में आज केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

union-minister-of-state-for-tourism-ajay-bhatt-flagged-off-buddhist-circuit-train
बौद्ध सर्किट ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Oct 4, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 8:51 PM IST

देहरादून:केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज नई दिल्ली में बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन के शुरू हो जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अजय भट्ट ने कहा आने वाले दिनों में इस ट्रेन के माध्यम से वह खुद इन धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों पर जाएंगे.

बता दें आज बौद्ध सर्किट ट्रेन को नई दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम के तहत नालंदा, राजगिरी, बोधगया, बनारस व सारनाथ आदि बौद्ध धर्म स्थलों की यात्रा की जाएगी. कार्यक्रम में 125 डेलीगेट्स, टूर ऑपरेटर, होटलियर्स मीडिया पर्सन, स्थानीय टूर ऑपरेटर आदि वाराणसी और बोधगया में आयोजित होने वाले कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे. सांसद अजय भट्ट ने बताया कि इस ट्रेन के माध्यम से इन धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों को दर्शाया गया है.

बौद्ध सर्किट ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें-उत्तराखंड में 19 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां मिली छूट

पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटक और धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है. इन धार्मिक स्थलों को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं, लेकिन यहीं के लोग इस धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों के विषय में अधिक रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में धार्मिक स्थलों को पर्यटन के हिसाब से और बेहतर करने के लिए इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में इस ट्रेन के माध्यम से वह खुद इन धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों पर जाएंगे.

Last Updated : Oct 4, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details