उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एम्स भूमि हस्तांतरण के लिए सीएम धामी को लिखा पत्र - Uttarakhand Politics News

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को किच्छा में सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर को लेकर पत्र लिखा है. अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को हस्तांतरित करने की मांग की है.

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

By

Published : Jun 21, 2022, 11:16 AM IST

हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को किच्छा में सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर को लेकर पत्र लिखा है. अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को किच्छा तहसील क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को हस्तांतरित करने की मांग की है. जिससे जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) ने मुख्यमंत्री (CM Pushkar Singh Dhami) को लिखे पत्र में कहा है कि एम्स ऋषिकेश के 280 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर को किच्छा तहसील के अंतर्गत उपग्रह केंद्र स्थापित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से स्वीकृति मिली थी. जिसमें उनकी और स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात हुई थी. जिसके पश्चात उत्तराखंड के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर की स्वीकृति मिली.

पत्र में केंद्रीय मंत्री भट्ट ने लिखा है कि उनके संज्ञान में यह लाया गया है कि उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील के खुरपिया और बंडिया गांव में 100 एकड़ भूमि चिन्हित कर एम्स ऋषिकेश के उपग्रह केंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव दिया गया है. वहीं एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों के साथ भूमि का सीमांकन भी किया गया है. लेकिन एम्स ऋषिकेश के उपग्रह केंद्र की स्थापना के लिए भूमि का शीर्षक आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को हस्तांतरित नहीं किया गया है.

पढ़ें-Agnipath Scheme: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले युवा, योजना में संशोधन की मांग

अजय भट्ट ने पत्र में बताया कि भूमि के सीमांकन प्रक्रिया के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि भूमि को आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है. क्योंकि इस आशय की अधिसूचना उत्तराखंड सरकार के राजस्व विभाग द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई है. लिहाजा उनके द्वारा एम्स के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से भी पूरी जानकारी ली गई है. उन्होंने डीपीआर आदि बना ली है. साथ ही जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने भी पांच मई को पत्र लिखकर सचिव राजस्व उत्तराखंड शासन को इस संबंध में अधिसूचना जारी करने को कहा है. लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिस कारण हॉस्पिटल भवन के निर्माण में विलंब होना स्वभाविक है.

पढ़ें-Agnipath Scheme: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले युवा, योजना में संशोधन की मांग

अजय भट्ट ने सीएम से एम्स ऋषिकेश के उपग्रह केंद्र की स्थापना हेतु भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 100 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने की अधिसूचना जारी करने हेतु राजस्व विभाग को निर्देश जारी करने की मांग की है. ताकि समय से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके और भविष्य में यहां जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details