हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने गौलापार स्थित सर्किट हाउस में केंद्रीय योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा (Ajay Bhatt reviewed development works) करते हुए तय समय पर काम पूरे करने के निर्देश दिए. अजय भट्ट ने कहा कि पहाड़ों पर इस समय सबसे ज्यादा जरूरत मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ ही सड़क कनेक्टिविटी की भी है. ऐसे में पहाड़ों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय योजनाओं का किया रिव्यू, मोबाइल और सड़क कनेक्टिविटी पर दिए निर्देश - अजय भट्ट ने विकास कार्यों की समीक्षा की
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर इस समय सबसे ज्यादा जरूरत मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ ही सड़क कनेक्टिविटी की भी है. ऐसे में पहाड़ों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाए, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
![केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय योजनाओं का किया रिव्यू, मोबाइल और सड़क कनेक्टिविटी पर दिए निर्देश Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17119457-thumbnail-3x2-ff.jpg)
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जनपद के तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने बीएसएनएल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः'सरकार ने जनता के मुद्दों को नकारा', विस सत्र दो दिन में समाप्त करने पर फिर बिफरे यशपाल
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी केंद्र पोषित विकास योजनाएं धरातल में चल रही हैं. उन्हें सही समय में गुणवत्ता युक्त पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल, सड़क, सिचाई कार्यों के प्रगति का फीडबैक अधिकारियों से लिया गया है.