केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सरस मेले का किया उद्घाटन हल्द्वानी: केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज धानाचूली में मिनी सरस मेल का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के टीन शैड के लिए सांसद निधि से 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रोशनी स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग, जिला उद्योग केंद्र, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग और मां दुर्गा स्वयं सहायता स्टालों का निरीक्षण किया.
10 स्वयं सेवी सहायता समूहों को केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बांटे चेक सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के मेलों से लोगों के लोकल उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही महिलाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं को रोजगार मिलेगा. केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में ऐसे मेलों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है और लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होती है.
अजय भट्ट ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की सहकारी समितियों द्वारा बैंक के जरिए स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे पर्वतीय क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों से अधिक से अधिक महिलाएं जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में तीन दिवसीय जैविक उत्पाद प्रदर्शनी का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया उद्घाटन
मिनी सरस मेले में सहकारी समिति और बैंकों द्वारा 10 स्वयं सेवी सहायता समूहों को सब्जी उत्पादन और दुधारू पशु क्रय आदि योजनाओं के लिए 50 हजार, 5 लाख और 10 लाख रुपये के चेक बांटे गए हैं. साथ ही विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने BRO के कार्यों की जमकर की तारीफ, बॉर्डर टूरिज्म को बताया मील का पत्थर