उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने लालकुआं गुरुद्वारे में टेका मत्था, हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना पर सिख समाज ने जताई खुशी - हल्द्वानी की खबरें

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका. इस मौके पर सिख समाज ने हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने पर पीएम मोदी का आभार जताया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे अजय भट्ट का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Ajay Bhatt offered prayers at Lalkuan Gurudwara
अजय भट्ट ने लालकुआं गुरुद्वारे में टेका मत्था

By

Published : Oct 24, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 9:35 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज लालकुआं स्थित गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इस दौरान सिख समाज ने गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे परियोजना (Hemkund Sahib Ropeway Project) की आधारशिला रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defence Ajay Bhatt) ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर सिख समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिखाया है. प्रधानमंत्री हमेशा सिखों की धार्मिक और सामाजिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सकारात्मक कदम उठाते हैं. उन्होंने कहा कि गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब के बीच रोपवे शुरू होने से उन तीर्थ यात्रियों को काफी फायदा होगा. जो बुजुर्ग और पैदल चलने में असमर्थ हैं.

अजय भट्ट ने लालकुआं गुरुद्वारे में टेका मत्था.
ये भी पढ़ेंः ऐसा होगा केदारनाथ में बनने वाला रोपवे, ईटीवी भारत पर देखें EXCLUSIVE डिजाइन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल युवाओं और विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को उनकी विरासत से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी. उनके लिए पर्यटन में करियर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर भी देगी. प्रधानमंत्री मोदी सभी धर्म वर्ग का सम्मान करते हुए हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं. उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव है, इसलिए उन्होंने सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में रोपवे की घोषणा कर शिलान्यास किया है.

Last Updated : Oct 24, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details