उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'अग्निवीरों' की आग में जल उठे कई राज्य, अजय भट्ट ने विपक्ष को बताया जिम्मेदार, बोले- बहक गए युवा - हिंसक प्रदर्शन

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं से शांति की अपील की है. उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर देशभर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के बहकावे में आकर युवा इस तरह का हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.

अजय भट्ट
अजय भट्ट

By

Published : Jun 18, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 4:03 PM IST

हल्द्वानी: देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. उत्तराखंड भी अग्निपथ योजना की आग में झुलस रहा है. उत्तराखंड में भी शनिवार कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं, देशभर के युवाओं के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का भी बयान आया है. उन्होंने देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो विपक्ष के बहकावे में न आए.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिन पहले ही सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. तभी से पूरा देश अग्निपथ योजना की आग में जल रहा है. जगह-जगह ट्रेनों और बसों में आग लगाई जा रही है. हिंसा की आग यूपी, बिहार और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा बवाल बिहार और यूपी में हो रहा है. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

अजय भट्ट ने विपक्ष को बताया जिम्मेदार.
पढ़ें- यूथ सड़क पर, विरोध में उठी आवाज... 'अग्निपथ' की आग में झुलसा उत्तराखंड

वहीं, इस बारे में जब केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो इस तरह का हिंसक प्रदर्शन न करें, जिससे राष्ट्र संपत्ति को नुकसान हो. जिस तरह के ट्रेनों और बसों को जलाया जा रहा है, वो बहुत ही दु:खद है. हालांकि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस हिंसक प्रदर्शन के लिए भी विपक्ष को ही जिम्मेदार बताया है. उन्होंने विपक्ष पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

काशीपुर में युवाओं ने किया यज्ञ.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना काफी सोच विचार के बाद लाई गई है. सरकार ने देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के मद्देनजर मजबूत एवं सशक्त योजना शुरू की है. इस योजना को लागू करने से पहले अन्य देशों की योजनाओं का भी आकलन किया गया है.
पढ़ें-रक्षा मंत्रालय का फैसला, अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान देने से पहले युवा जांच और परख लें. कुछ नहीं तो युवा यह समझे कि यह एक प्रकार की ट्रेनिंग है. जिसमें 4 साल में 12 लाख रुपए युवाओं को मिलेगा. यहां तक की 4 साल बाद युवाओं को नौकरी के लिए कई जगह पर रियायत मिलेगी. इस तरह से ट्रेनें जलाना सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना यह गलत है. क्योंकि यह संपत्ति देश की ही है, लिहाजा विपक्ष के बहकावे में ना आए.

कांग्रेस ने की जांच की मांग:अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को हल्द्वानी में युवाओं ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के घर का घेराव करने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने पहले ही उन पर लाठीचार्ज कर दिया था. पुलिस की इस कार्रवाई की कांग्रेस ने विरोध किया. शनिवार को हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर हल्द्वानी में पुलिस-प्रशासन ने युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज किया.

भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनका दमन करने पर तुली हुई है. सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि युवाओं के साथ किसी भी प्रकार के होने वाले अन्याय के साथ यूथ कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सड़क से लेकर सदन तक युवाओं की लड़ाई लड़ी जाएगी, साथ ही उन्होंने मांग कि है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.
पढ़ें-Agnipath scheme: उत्तराखंड के युवाओं की बेबाक राय, सैन्य विशेषज्ञों का ये है मत

काशीपुर में युवाओं ने किया हवन:काशीपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं हवन कर भी अपना विरोध प्रकट किया. युवाओं का कहना है कि उन्होंने शारीरिक और मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन लिखित परीक्षा पर रोक लगा दी गई है. इससे उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है. साथ ही उनकी उम्र भी अधिक हो रही है. उन्होंने शीघ्र ही रुकी हुई लिखित परीक्षा कराने और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की.

क्या हैं अग्निपथ योजना:सरकार ने इसे दशकों पुरानी सेना भर्ती प्रणाली में बड़ा बदलाव मान रही है. इसके तहत साढ़े 17 से 23 साल के युवाओं को सेना के तीनों अंगों में शामिल किया जाएगा. चार साल की सेवा पूरी होने पर 25 प्रतिशत को नियमित सेवा में रखा जाएगा, वहीं 4 में से 3 अग्निवीर आगे सेवा जारी नहीं रख पाएंगे. उनके लिए सरकार शिक्षा, नौकरी व कारोबार के लिए कई अन्य विकल्प पेश कर रही है.

Last Updated : Jun 18, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details