हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र हल्द्वानी में बीते देर शाम चंबल पुल से लालडांठ, चौफूला तक रोड पर गड्ढे और नहर कवरिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नहर कवरिंग निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्हें स्ट्रीट लाइट बंद दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने जाना हल्द्वानी की सड़कों का हाल, गड्ढे देख अधिकारियों को दिए निर्देश - Minister of State for Tourism Ajay Bhatt
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में खलबली मच गई. अजय भट्ट ने सड़कों पर बने गड्ढे पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों को एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में महिला की मौत का हवाला देते हुए कहा कि सड़क निर्माण के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. क्यों कि जर्जर सड़क आए दिन हादसों को दावत दे रही हैं. अजय भट्ट ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने चंबल पुल से लेकर लालडांठ, चौफूला तक स्थलीय औचक निरीक्षण किया. साथ ही सड़कों पर बने गड्ढे देख तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया. भट्ट ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को तत्काल बजट जारी करते हुए गड्ढों में डामरीकरण के साथ ही नहर कवरिंग कराने के निर्देश दिए.
पढ़ें-हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी पर कसा तंज, बोले- भगत दा को पार्टी ने तो मुझे जनता ने बैठा दिया घर
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. कहा कि सोमवार यानी आज ही लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन करोड़ का बजट जारी कर सड़क पर डामरीकरण की व्यवस्था की जाएगी. भट्ट देर रात तक कार्यकर्ताओं के साथ इलाके का दौरा करते रहे. जहां उनके साथ तमाम अधिकारी के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.