उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर शहीद वन कर्मियों को दिलाएंगे राष्ट्रपति पदक: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे - ड्यूटी पर शहीद वन कर्मियों को दिलाएंगे राष्ट्रपति पदक

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्‍य मंत्री अश्विनी चौबे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद वन कर्मियों को राष्ट्रपति पदक दिलाने की बात कही है.

union-minister-ashwini-choubey-participat-in-concluding-program-of-amrit-mahotsav-of-corbett-tiger-reserve
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम

By

Published : Oct 3, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:12 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आज अमृत महोत्सव का समापन हो गया है. अमृत महोत्सव में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हुए. इस दौरान अश्विनी कुमार चौबे ने कॉर्बेट पार्क की तारीफ की. उन्होंने कहा वन विभाग में ड्यूटी में शहीद हुए लोगों के परिवार को राष्ट्रपति पदक दिलाएंगे.

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा बाघों एवं जंगली जानवरों के हमले में जिनकी मृत्यु हुई हैं, वो सारे वनकर्मी हमारे वनों के संरक्षक हैं. जंगलों को बचाने में वन कर्मियों की बहुत बड़ी भूमिका रहती है. वह प्रतिदिन जंगलों में गश्त करते हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य सरकार से वन चौकियों को मजबूत बनाने का आग्रह किया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम

पढ़ें-पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

उन्होंने कहा वन रक्षक भी हमारे वन की रक्षा करते हैं, पर्यावरण की रक्षा करते हैं. प्रकृति और ऑक्सीजन जो हमें मिलता है, उसके लिए वह तत्पर रहते हैं. उन्हें भी राज्य सरकार के जैसे एक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की ही तरह समान रूप से दर्जा मिले. उन्होंने कहा मेरे मन में यह भावना थी मैं इसके लिए निश्चित रूप से इस बात को सराहना करूंगा. अगर राष्ट्रपति पुरस्कार पुलिस अधिकारियों को भी मिलता है तो वनों की सुरक्षा में लगे उन कर्मियों को भी राष्ट्रपति पदक मिलना चाहिए, जो वनों की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं.

पढ़ें-उत्तरकाशी में बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, दो शिक्षक लापता

उन्होंने कहा कॉर्बेट में हर वर्ष 21 हजार करोड़ का बजट दिया जाता था, यह बजट 14 हजार करोड़ कर दिया गया है. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कोरोना के चलते यह बजट कम हुआ था. इस बजट को आगे बढ़ा दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा जल्द ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी शुरू की जाएगी.

पढ़ें-पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के मौके पर शहीद वनकर्मियों की वीरांगनाओं को भी केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कृत किया. साथ ही कॉर्बेट पार्क के द्वारा संस्थाओं के माध्यम से वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कई जागरूक कार्यक्रम भी किए गए.

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details