उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित अजय भट्ट, विपक्षियों पर कसा तंज - Ram Mandir

Ajay Bhatt targeted the opposition केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो लोग श्रीराम के नाम पर गलत टिप्पणी करते थे, वे भी आज निमंत्रण के लिए लालायित हो रहे हैं.

ajay bhatt
अजय भट्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 10:43 PM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित अजय भट्ट

हल्द्वानी: नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इस दौरान उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा श्रीराम किसी एक के नहीं हैं, जो श्रीराम की मर्यादा को मानते हैं, श्री राम उन सबके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का कोई विषय ही नहीं होता है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जो लोग पहले श्रीराम के नाम पर गलत-गलत टिप्पणी करते थे, आज वो लोग अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के लिए लालायित हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर अक्षत कलश को देने का काम कर रहे हैं. हल्द्वानी शहर में भी हर घर में अयोध्या से पूजित जय श्रीराम के नारे के साथ अक्षत कलश दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःराम मंदिर थीम पर मनाया जाएगा उत्तरायणी पर्व, सीएम धामी ने दिये निर्देश

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि विपक्षियों को श्रीराम का एहसास हो चुका है, जो सबसे बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि यह प्रभु श्रीराम की कृपा है कि जो लोग श्रीराम का नाम लेने से कतराते थे, आज निमंत्रण आने का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 22 जनवरी का दिन भारत के लिए इतिहास के पन्नों में तर्ज होगा. देशभर में उत्साह का माहौल है.

Last Updated : Jan 4, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details