रामनगर:राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कांग्रेस देश भर में बीजेपी की केंद्र सरकार खिलाफ प्रदर्शन कर फैसला का विरोध कर रही है. कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक टिप्पणी कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने की थी, जिसका जबाव रामनगर में केंद्रीय रक्षा एंव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिया.
दरअसल, राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा है कि बीजेपी एक अवाज को दबाना चाहती है. राहुल गांधी को जानबूझकर आयोग्य घोषित किया गया है. शशि थरूर का कहना है कि बीजेपी राहुल गांधी के सवालों से बौखलाई हुई है, जिस वजह से बीजेपी ने यह कदम उठाया है.
पढ़ें-संविधान, लोकतंत्र और विपक्ष बचाने को लेकर सर्वदलीय बैठक, 14 अप्रैल को एकजुट होगा विपक्ष
शशि थरूर के इन बयानों पर जब केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोर्ट के मामले में सरकार की क्या मानमानी होगी. मानमानी तो राहुल गांधी और कांग्रेसियों ने की है, जो प्रधानमंत्री को चोर खूनी और चोर कहते हैं. कुछ बातें तो कांग्रेसियों ने ऐसी कही है, जो अपने मुंह से नहीं कह सकते हैं.