उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट 2020: वित्त मंत्री ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, किसानों ने किया स्वागत - Finance Minister Nirmala Sitharaman

हल्द्वानी के किसान बजट से खुश नजर आ रहे हैं. सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं और बजट लाए जाने पर किसान खासा उत्साहित हैं. किसानों ने सरकार के इस पहल का स्वागत किया है.

Haldwani News
वित्त मंत्री ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

By

Published : Feb 1, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 10:53 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के पिटारे से इस बार किसानों के लिए जमकर बजट दिया है. ऐसे में हल्द्वानी के किसान बजट से खुश नजर आ रहे हैं. सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं और बजट लाए जाने पर किसान खासा उत्साहित हैं. किसानों ने सरकार के इस पहल का स्वागत किया है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि आय में वृद्धि करने के लिए और अधिक बजट लाने की जरूरत है.

वित्त मंत्री ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

शनिवार को पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री ने किसानों को जमकर सौगात दी है. जिसके बाद हल्द्वानी के किसान काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुसुम योजना के तहत अब किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा. इसके अलावा किसानों ने कृषि ऋण एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख हो जाने का भी स्वागत किया है. कृषि सिंचाई के लिए बिजली या जनरेटर पर निर्भर होना पड़ता था. ऐसे में अब कुसुम योजना के तहत पंप लगाने के लिए सोलर पावर दिया जाएगा. जिसके कारण सिंचाई समय पर होने से किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी.

ये भी पढ़े:बजट से पहले गिरा शेयर बाजार : सेंसेक्‍स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,900 के नीचे

वहीं, किसानों की मानें तो इस बजट में कृषि ऋण एक लाख से बढ़कर पांच लाख हो जाने से फायदा है. सरकार को कृषि क्षेत्र में और अधिक बजट लाने की जरूरत है, जिससे किसानों की आय में और अधिक वृद्धि हो सके.

Last Updated : Feb 1, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details