रामनगर: मालधन चौड़ क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक युवक की गला घोंट कर हत्या (Unknown people killed the young man) कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शनिवार की रात मालधन पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता को कुछ लोगों ने मालधन पुल के समीप एक खेत में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए तथा घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी जुटाई. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त अर्जुन सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र शिवराम निवासी ग्राम कुंभ गडार मालधन चौड़ के रूप में हुई.