उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बेरोजगार सड़क पर उतरे, भर्ती घोटाले की CBI जांच कराने की मांग - भर्ती प्रक्रिया में हुए घोटाले की सीबीआई जांच

नैनीताल में बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड भर्ती घोटाले को लेकर सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. साथ ही इसमें दोषी बड़े चेहरे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 10:08 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड भर्ती घोटाले (Uttarakhand recruitment scam) के विरोध में बेरोजगार युवा नैनीताल की सड़कों पर उतरे. इस दौरान युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

नैनीताल में सैकड़ों युवा उत्तराखंड में हुई भर्ती प्रक्रिया घोटाले को लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (protest against uttarakhand government) किया. युवाओं ने राज्य सरकार से भर्ती प्रक्रिया में हुए घोटाले की सीबीआई जांच कराने, पुरानी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर नई भर्ती प्रक्रिया के लिए जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करने और भर्ती घोटाले में शामिल बड़े चेहरों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.

नैनीताल में बेरोजगार सड़क पर उतरे.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम

छात्र नेता और अधिवक्ता सूरज पांडे के नेतृत्व में मल्लीताल पंत पार्क क्षेत्र से रैली निकाली गई. जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई समेत अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. पंत पार्क से शुरू हुई रैली मल्लीताल बाजार होते हुए माल रोड पहुंची. जिसके बाद तल्लीताल गांधी चौक पर मोमबत्ती जलाकर रैली का समापन किया गया.

बेरोजगारों की इस रैली में पूर्व विधायक संजीव आर्य भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड बनने के बाद से कई बार पेपर लीक के मामले सामने आए हैं, लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. सरकार जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया घोटाले की सीबीआई जांच कर बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details