उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नर्सिंग भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - हल्द्वानी में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन

हल्द्वानी में गुरुवार को एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने नर्सिंग पदों पर वर्षवार भर्ती की मांग उठाई और मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:07 PM IST

नर्सिंग भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार

हल्द्वानी:बुध पार्क में नर्सिंग पदों पर वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर आज हल्द्वानी में एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया गया. इसी बीच बेरोजगार युवाओं ने आरोप लगाया कि नैनीताल हाईकोर्ट से मामले को जीतने के बाद सरकार उनके साथ एक और नया छल करने जा रही है.

बेरोजगार युवाओं ने कहा कि सरकार केवल स्वास्थ्य विभाग के 1564 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर रही है, जबकि मेडिकल कॉलेज को छोड़ दिया गया है और कहा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के 1400 पदों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्षवार नर्सिंग भर्ती में कोई धांधली नहीं की जा सकती, इसलिए सरकार मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के पद पर परीक्षा आयोजित करने की बात कह रही है. उनका कहना है कि मांग यह है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के पदों पर सरकार जल्द से जल्द भर्ती की विज्ञप्ति निकालें और अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरे उत्तराखंड में एक नया आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें:खटीमा में स्वास्थ्य कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, मांग पूरी ना होने पर दी ये चेतावनी

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है. जिससे बेरोजगार युवा परेशान हो रहा है. लिहाजा राजकीय मेडिकल कॉलेज के पदों पर भी सरकार को वर्षवार भर्ती करनी पड़ेगी, क्योंकि इससे पहले सरकार ने 2 साल पहले स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिलाकर करीब 2800 भर्तियां निकाली थी, लेकिन अब उन भर्तियों को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की भर्तियां अलग की जा रही हैं और स्वास्थ्य विभाग की भर्तियां की जा रही हैं, जो कि बेरोजगारों के साथ अन्याय है. अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर सरकार राजकीय मेडिकल कॉलेज के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करें, नहीं तो हुए किसी बड़े आंदोलन को छेड़ने से भी गुरेज नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें:लक्सर में फैक्ट्री से निकालने पर आग बबूला हुए कर्मचारी, SDM से मिलकर आंदोलन की दी चेतावनी

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details