हल्द्वानी: डीएम कैंप कार्यालय में बेरोजगार संगठन ने स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70% की रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा स्थानीय उद्योगों में 70% रोजगार का दावा तो किया जाता है. लेकिन फैक्ट्रियों द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते युवा बेरोजगार हो रहे हैं.
डीएम कैंप कार्यालय में बेरोजगारों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं अनदेखी की जा रही है. बाहरी लोगों को फैक्ट्रियों में भर्ती कर अधिकारों का हक छीनने का काम किया जा रहा है. स्थानीय युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. लेकिन उनको नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं.