उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: कायाकल्प योजना के तहत बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण, सामने आईं खामियां

कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तरीय डॉक्टरों की टीम ने बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई तहर की खामियां मिलीं. जिन्हें सही करने के लिए एडिशनल सीएमओ डॉक्टर दिनेश चौहान ने कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं.

कायाकल्प योजना के तहत बीडी पांडे अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 20, 2019, 1:34 PM IST

नैनीताल: केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय डॉक्टरों की एक टीम ने बीडी पांडे अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना और मरीजों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभों पर भी चर्चा की.

कायाकल्प योजना के तहत बीडी पांडे अस्पताल का किया निरीक्षण.

बता दें कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति को सुधारने और अस्पतालों को नए आधुनिक उपकरण दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा मिशन कायाकल्प योजना शुरू की गई है. इसमें प्रथम आने वाले अस्पताल को सरकार द्वारा 50 लाख का इनाम दिया जाता है, ताकि सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर किया जा सके और मरीजों को आधुनिक उपकरणों से उपचार मिल सके.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में कम्युनिटी रेडियो पर जोर, आपात स्थिति में सूचना तंत्र को बनाएगा मजबूत

एडिशनल सीएमओ डॉक्टर दिनेश चौहान ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल में कई खामियां मिली है. जिन्हें सही करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि केंद्र द्वारा निरीक्षण से पहले जिला अस्पताल अपनी सभी खामियों को दूर कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details