नैनीताल: केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय डॉक्टरों की एक टीम ने बीडी पांडे अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना और मरीजों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभों पर भी चर्चा की.
बता दें कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति को सुधारने और अस्पतालों को नए आधुनिक उपकरण दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा मिशन कायाकल्प योजना शुरू की गई है. इसमें प्रथम आने वाले अस्पताल को सरकार द्वारा 50 लाख का इनाम दिया जाता है, ताकि सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर किया जा सके और मरीजों को आधुनिक उपकरणों से उपचार मिल सके.