उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में फैक्ट्री की बेकाबू बस वन विभाग के चेक पोस्ट में घुसी, कई श्रमिक घायल - हल्द्वानी हादसा समाचार

हल्द्वानी में बस हादसा हुआ है. लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हाईवे पर अनियंत्रित बस वन विभाग की चेकपोस्ट जा घुसी. हादसे में बस चालक सहित अनेक श्रमिक घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 11:10 AM IST

पेपर मिल की बस दुर्घटनाग्रस्त

हल्द्वानी:लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग लालकुआं के पास हाईवे पर अनियंत्रित बस वन विभाग की चेकपोस्ट जा घुसी. हादसे में बस चालक सहित अनेक श्रमिक घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. चेक पोस्ट का काफी हिस्सा बस की टक्कर से ध्वस्त हो गया. इस दौरान वहां मौजूद वन कर्मी बाल-बाल बच गए. जबकि बस में सवार सेंचुरी पेपर मिल के अनेक कर्मचारी जख्मी हो गए. जिनका उपचार चल रहा है.

सोमवार सुबह वन विकास निगम डिपो नंबर 4 के सामने स्थित तराई पूर्वी वन प्रभाग की चेक पोस्ट में हल्द्वानी से सेंचुरी मिल कर्मियों को लेकर आ रही सेंचुरी पेपर मिल की बस संख्या यूके 04-पीए 0537 अनियंत्रित होकर घुस गई. अचानक सड़क से 20 मीटर की दूरी में स्थित उक्त चेक पोस्ट में बस के घुस जाने से हड़कंप मच गया. हादसे में बस चालक सहित अनेक सेंचुरी श्रमिक घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस ने सभी जिलों से 2015 में भर्ती हुए सब इंस्पेक्टरों की सूची मांगी

घायलों को सेंचुरी की डिस्पेंसरी एवं गंभीर रूप से घायलों को सेंचुरी की एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया है. सेंचुरी डिस्पेंसरी में मिल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील मधवार एवं उनकी टीम द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर सड़क खराब होने के चलते बस अनियंत्रित होकर चेक पोस्ट में जा घुसी.

Last Updated : Dec 19, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details