उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बेकाबू डंपर ने तोड़ डाले बिजली के 11 पोल, ग्रामीणों ने दिया धरना, चालक गिरफ्तार - रामनगर डंपर एक्सीडेंट

रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में बेकाबू डंपर का कहर देखने को मिला. डंपर ने बिजली के 11 पोल क्षतिग्रस्त कर डाले. जिससे बिजली विभाग को 4 से 5 लाख का नुकसान पहुंचा है. उधर, बिजली गुल होने से ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. फिलहास, आरोपी चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Uncontrolled dumper broke 11 electric poles
डंपर ने तोड़ डाले बिजली के 11 पोल

By

Published : Dec 23, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 7:29 PM IST

बेकाबू डंपर ने तोड़ डाले बिजली के 11 पोल.

रामनगरःकठियापुल मार्ग पर एक डंपर चालक की लापरवाही ने पीरूमदारा क्षेत्र की बिजली गुल कर दी. यहां बेकाबू डंपर ने बिजली की एक पोल पर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बिजली के तार डंपर में उलझ गए. जिसे डंपर घसीटते हुए ले गया. जिससे करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे तक 11 बिजली के पोल धराशायी हो गए. जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया. जबकि, चालक मौके से फरार हो गया था. जिसे आज पकड़ लिया गया है.

दरअसल, घटना गुरुवार देर रात की है. जब एक डंपर चालक ने पोल पर टक्कर मार दी. जिससे डंपर पर तार उलझ गए और एक के बाद पोल गिरते (Uncontrolled dumper broke 11 electric poles) गए. गनीमत रही कि चालक और स्थानीय करंट की चपेट में नहीं आए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. पोल गिरने से बिजली भी गुल हो गई. ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आज सड़क पर धरना प्रदर्शन की. साथ ही पुलिस के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

ग्रामीणों का आरोप था कि इस मार्ग पर ओवरलोड डंपर दौड़ते हैं. जो ओवर स्पीड में भी चलते हैं. जिससे हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है. उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ग्रामीणों ने इन डंपरों पर रोक लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःसड़क हादसों में खून से लाल हुई उधम सिंह नगर की सड़कें, 11 महीनों में 236 लोगों ने गंवाई जान

ग्रामीणों की हंगामे की सूचना पर रामनगर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत (Ramnagar Tehsildar Vipin Chandra Pant) मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि अब गांव में दिन के समय कोई भी खनन वाहन नहीं चलेगा. इस मार्ग पर रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों का संचालन किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

विद्युत विभाग का हुआ 5 लाख का नुकसानःवहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ दर्पण सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से संबंधित ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है. डंपर चालक की लापरवाही से करीब 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है. मामले में चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 23, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details