उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ताऊ ने किया नाबालिग से छेड़छाड़, पीड़िता की मां ने कराया मुकदमा दर्ज - Haldwani Kathgodam police station area incident

हल्द्वानी में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का जेठ पर आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Uncle molested a minor in haldwani
ताऊ ने किया नाबालिग से छेड़छाड़

By

Published : Nov 16, 2021, 10:48 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ जेठ द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लड़के के ताऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि 11 अगस्त 2021 को वह अपने बेटी के साथ काठगोदाम स्थित जेठ के घर गई थी. इस दौरान मौका पाकर रात में उसके जेठ ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की.

ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवती समेत 4 गिरफ्तार

जिसके बाद बेटी ने अपने साथ हुई घटना को उसको बताया. इस बात को लेकर जब महिला ने जेठ से शिकायत की तो उसने किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं, घटना के तीन महीने बाद पीड़िता की मां ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details