उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, दिव्यांग भांजी को बनाया हवस का शिकार - uncle raped niece

हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना (Haldwani Banbhoolpura Police Station) क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मामा पर दिव्यांग भांजी के यौन शोषण (uncle raped niece) का आरोप लगा है. पीड़ित की मां ने मामले में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

haldwani banbhoolpura
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 31, 2022, 9:05 AM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना (Haldwani Banbhoolpura Police Station) क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है. जहां मामा ने दरिंदगी की हदें पार करते हुए अपनी दिव्यांग भांजी (uncle raped niece) के साथ ही वहशियाना हरकत की है. पूरे मामले में दिव्यांग की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी 22 साल की दिव्यांग बेटी के साथ उसके मामा ने दुष्कर्म किया है. महिला का कहना है कि उसके पति का देहांत हो चुका है, उसकी एक 22 साल की बेटी है जो बोल नहीं पाती है और अक्सर बीमार रहती है. महिला अपनी बेटी के साथ अपने पिता के मकान की पहली मंजिल में रहती है. जबकि दूसरी मंजिल में उसका भाई अपने परिवार के साथ रहता है. महिला के अनुसार पिछले कुछ समय से उसकी बेटी डरी सहमी रहती थी.
पढ़ें-हरिद्वार: मासूम से रेप और हत्या मामले में मामा-भांजा दोषी करार, मुख्य आरोपी को फांसी की सजा

जब भी वह अपने मामा को देखती अचानक रोने लगती और कमरे में जाकर छिप जाती. पहले तो मां नहीं समझ पाई, मगर एक दिन जब मां ने बेटी से इस अजीब व्यवहार के लिए पूछा तो लड़की ने इशारे में उसे बताया कि उसके साथ मामा ने रेप किया है. महिला का कहना है कि उसके भाई ने पीड़िता के बीमार और नहीं बोल पाने की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसका यौन शोषण किया. महिला का कहना है उसका भाई पहले भी इन्हीं हरकतों के कारण जेल जा चुका है, जिसकी वजह से पिता ने उसे बेदखल कर रखा था.
पढ़ें-शर्मनाकः कलयुगी मामा ने 9 साल की भांजी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने भेजा जेल

महिला का कहना है घटना के बारे में जब भाई से पूछताछ की तो उसको जान से मारने की धमकी देने लगा. महिला के तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details