उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC के मुख्य आरोपी चंदन मनराल के स्टोन क्रशर पर फर्जी रमन्ना काटने का आरोप

चंदन मनराल के स्टोन क्रशर पर फर्जी रमन्ना काटने का आरोप लगा है. चंदन मनराल UKSSSC पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी है. वहीं, चंदन मनराल के बेटे ने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

Etv Bharat
चंदन मनराल के स्टोन क्रशर पर फर्जी रमन्ना काटने का आरोप

By

Published : Oct 3, 2022, 10:11 PM IST

रामनगर:UKSSSC भर्ती घोटाले का मुख्य आरोपी चंदन मनराल के स्टोन क्रशर पर फर्जी रमन्ना काटने का आरोप लगा है. चंदन मनराल फर्जी रमन्ना काटकर सरकार को लाखों का चूना लगा रहा था. मामले में चंदन मनराल के बेटे ने वन विभाग को बताया कि यह उनके स्टोन क्रशर का रमन्ना नहीं है.

बता दें कि आज रामनगर के मालधन गेट नंबर 64 पर वन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों ने उपखनिज अभिवहन के साथ एक ट्रक को रोका और उसे वन विभाग ने रमन्ना दिखाने को कहा. वहीं, इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने जो उपखनिज परिवहन का रमन्ना दिखाया वह फर्जी निकला. जिस पर वन विभाग ने सख्ती से ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की. जिसमें ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ये माल शांति मनराल पति चंदन मनराल के स्टोन क्रशर से लाया जा रहा है. वहीं से उसे ये रमन्ना भी जारी हुआ था.

फर्जी रमन्ना

पढे़ं-केदार घाटी में 11 दिन में 4 बार हुआ हिमस्खलन, आज निरीक्षण के लिए पहुंचेगी विशेषज्ञों की टीम

वहीं, जब वन विभाग ने स्टोन क्रशर के मालिक चंदन मनराल के पुत्र से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने वन विभाग को बताया कि वन विभाग ने जो ट्रक संख्या UPSICN 77 पकड़ा है, जिसका अभिवहन हमारे स्टोन क्रशर के नाम पर दिखाया गया है, वो रमन्ना हमारे द्वारा नहीं दिया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा संबंधित ट्रक को सीज कर दिया गया है. स्टोन क्रशर व रमन्ने का जांच की जा रही है. साथ ही इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details