रामनगर:UKSSSC भर्ती घोटाले का मुख्य आरोपी चंदन मनराल के स्टोन क्रशर पर फर्जी रमन्ना काटने का आरोप लगा है. चंदन मनराल फर्जी रमन्ना काटकर सरकार को लाखों का चूना लगा रहा था. मामले में चंदन मनराल के बेटे ने वन विभाग को बताया कि यह उनके स्टोन क्रशर का रमन्ना नहीं है.
बता दें कि आज रामनगर के मालधन गेट नंबर 64 पर वन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों ने उपखनिज अभिवहन के साथ एक ट्रक को रोका और उसे वन विभाग ने रमन्ना दिखाने को कहा. वहीं, इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने जो उपखनिज परिवहन का रमन्ना दिखाया वह फर्जी निकला. जिस पर वन विभाग ने सख्ती से ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की. जिसमें ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ये माल शांति मनराल पति चंदन मनराल के स्टोन क्रशर से लाया जा रहा है. वहीं से उसे ये रमन्ना भी जारी हुआ था.