उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल आयोजित होगी UKSSSC की परीक्षा, बनाये गये 44 परीक्षा केंद्र

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे प्रदेश में 22,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसके लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

UKSSSC exam will be held tomorrow
कल आयोजित होगी UKSSSC की परीक्षा

By

Published : Jan 9, 2021, 9:23 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग व प्रवर्तन दल और आबकारी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार 10 जनवरी को कराई जाएगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि रविवार को पूरे प्रदेश में 2 पालियो में ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 22,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसके लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग पद की लिखित परीक्षा कराई जाएगी. जबकि दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दूसरी पाली में प्रवर्तन सिपाही और आबकारी सिपाही पद की परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड पूर्व में ही वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

परीक्षा में बैठने से पहले सभी छात्रों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. सभी को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 25 परीक्षा केंद्र देहरादून और 19 परीक्षा केंद्र हल्द्वानी में बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता के लिए 8000 अभ्यर्थी जबकि प्रवर्तन सिपाही और आबकारी सिपाही के लिए 14000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि गढ़वाल मंडल की भर्तियों के लिए देहरादून में परीक्षा कराई जा रही है, जबकि कुमाऊं के लिए हल्द्वानी में केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर मोबाइल जैमर लगाए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details