हल्द्वानी:शराबियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकना हल्द्वानी के हीरा नगर चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया. चौकी प्रभारी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पिए जाने से रोके जाने पर बौखलाए शराबी, चौकी प्रभारी से भिड़ गए. शराबियों ने चौकी प्रभारी के साथ मारपीट की. उनकी वर्दी फाड़ दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसके द्वारा तीन अन्य लोगों के नाम बताए गए. जिसके बाद पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे रामपुर रोड सरगम सिनेमा के पास सार्वजनिक स्थान पर कार में बैठकर यूकेडी नेता अपने तीन साथियों के साथ शराब पी रहा था. इस बीच चेकिंग के दौरान हीरा नगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने आरोपियों को कार में बैठकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पिए जाने से रोका. जिसके बाद चारों युवक बौखला गए. चारों ने चौकी प्रभारी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिससे चौकी प्रभारी घायल हो गए. उनकी वर्दी भी फट गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. एक आरोपी पुलिस के हाथ लग गया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.