बदहाल सड़कों को लेकर UKD और व्यापार मंडल मुखर हल्द्वानी: शहर हो या गांव सड़कों में हुए गड्ढों से लोगों की लगातार जान जा रही है. ऐसे में अब लोगों का धैर्य भी टूटने लगा है. गड्ढों से लगातार हो रहे हादसों के विरोध में हल्द्वानी व्यापार मंडल ने सड़कों पर पेड़ लगाकर प्रदर्शन किया है, जबकि उत्तराखंड क्रांति दल ने डीएम कैंप कार्यालय में धरना देते हुए जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
व्यापारियों ने बताया कि हल्द्वानी अब हादसों का शहर बन गया है. यहां मौत के बाद भी विभाग सबक लेने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में व्यापार मंडल ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही शहर की सड़कों पर हुए गड्ढे नहीं भरे गए, तो उग्र आंदोलन होगा.
UKD और व्यापार मंडल हुआ मुखर ये भी पढ़ें: हल्द्वानी की सड़कें गड्ढों में तब्दील, राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल, PWD को बारिश खत्म होने का इंतजार! जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कहा कि हल्द्वानी कोतवाली में सड़कों पर हुए गड्ढों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया गया है. वहीं, अगर जल्द इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वह न्यायालय में जाकर इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:पिपलोगों गांव को 20 साल बाद मिलेगी सड़क, ग्रामीणों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया धन्यवाद
बता दें कि इससे पहले गड्ढों के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और दो दिन पहले भी एक शिक्षक की स्कूटी अनियंत्रित हो गई थी. जिससे उसकी भी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों में जमकर आक्रोश पनप रहा है.