उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माओवादी खीम सिंह से अब उत्तराखंड पुलिस करेगी पूछताछ, विशेष टीम यूपी रवाना - उत्तराखंड पुलिस जायेगी यूपी

यूपी की एसटीएफ ने उत्तराखंड के 50 हजार के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कुमाऊं डीआईजी ने एक विशेष टीम गठित कर उसे पूछताछ करने के लिए यूपी भेजा है.

उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीम यूपी के लिए रवाना

By

Published : Jul 19, 2019, 8:07 PM IST

हल्द्वानी:उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने उत्तराखंड के 50 हजार के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कुमाऊं के डीआईजी जगतराम जोशी ने विशेष टीम गठित कर उसे यूपी भेजा है. जहां ये स्पेशल टीप पकड़े गए माओवादी से पूछताछ करेगी.

उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीम यूपी के लिए रवाना

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस का 50 हजार का इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा को यूपी एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को बरेली से गिरफ्तार किया था. डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि उत्तराखंड से पुलिस की टीम गठित कर यूपी भेजा गया है, जो खीम सिंह की उत्तराखंड से माओवादी गतिविधियों की पूरी जानकारी जुटाएगी और उत्तराखंड में उसकी क्या-क्या गतिविधियां थीं इसको लेकर भी पूछताछ करेगी.

डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि खीम सिंह की किन-किन माओवादी संगठनों से उसके तार जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि खीम सिंह पर उत्तराखंड पुलिस ने 2017 में 50 हजार का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ नैनीताल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में 4 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

साथ ही डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि पुलिस और खुफिया एजेंसियों से बचने के लिए खीम सिंह बोरा जिस शहर में जाता था, वहां अपना नाम और पता बदल देता था. जानकारी मिल रही है कि यूपी एसटीएफ ने ये भी खुलासा किया है कि खीम सिंह का कई माओवादी संगठनों से तार जुड़े हुए हैं और संगठन के बताए कोड पर वारदात को अंजाम देता था. कोड के माध्यम से ही अपने साथियों के संपर्क में रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details