उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोहित को उत्तराखंड से चुनाव लड़ाना चाहती थीं उज्ज्वला, एनडी तिवारी के भांजे ने किया खुलासा - अपूर्वा शुक्ला

दुमका ने बताया कि रोहित पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात किया करते थे.

Rohit Shekhar Tiwari

By

Published : Apr 24, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 6:59 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है. अपूर्वा ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. इस हत्याकांड से रोहित के रिश्तेदार भी काफी दु:खी हैं. एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद्र दुमका ने हल्द्वानी में ईटीवी भारत से बातचीत की.

एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद्र.

पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कहा- अपूर्वा ने गला और मुंह दबाकर मारा

जीवन चंद्र दुमका ने बताया कि रोहित की मौत की खबर मिलते ही वे दिल्ली पहुंच गए थे. रोहित के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक वे उज्ज्वला शर्मा के साथ ही थे. रोहित कई बार अपनी मां उज्ज्वला शर्मा के साथ उनके घर आए थे. हालांकि अपूर्वा एक ही बार उनके घर आईं थीं.

पढ़ें- मातृ सदन पर अवैध खनन को लेकर लगे गंभीर आरोप, स्वामी शिवानंद ने आरोपों से किया इंकार

दुमका ने बताया कि रोहित पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात किया करते थे. दुमका के मुताबिक उज्ज्वला अकसर उन से रोहित और अपूर्वा के संबंधों को लेकर बात किया करती थीं. उज्ज्वला ने बताया था कि दोनों के बीच अनबन चल रही थी. दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे.

दुमका ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि अपूर्वा संपत्ति को लेकर इतना गिर जाएगी और रोहित की हत्या तक कर देगी. पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है, अपूर्वा के साथ जो लोग दोषी है उन्हें भी सख्त सजा होनी चाहिए.

दुमका ने बताया कि रोहित शेखर बहुत की सज्जन और कर्मठ युवा थे. रोहित की मां चाहती थीं कि वे उत्तराखंड से चुनाव लड़े. इसलिए उज्ज्वला शर्मा ने हल्द्वानी से रोहित और अपना वोटर कार्ड भी बनवा रखा था.

Last Updated : Apr 24, 2019, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details