हल्द्वानी:उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार उज्ज्वला गैस सिलेंडर धारकों को अब 31 दिसंबर तक प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर फ्री में देगा. कोरोना संकट के चलते शुरू की गई योजना को सितंबर माह में बंद कर दिया गया था. ऐसे में अब उज्ज्वला गैस गैस सिलेंडर धारक 31 दिसंबर तक फिर से गैस सिलेंडर निशुल्क ले सकते हैं.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस संबंध में सभी गैस कंपनियों को आदेश जारी किया है. जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद के 31,000 उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को फायदा मिलेगा. उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा था.