हल्द्वानी: कोरोना के मद्देनजर हल्द्वानी के उजाला नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लेकिन पिछले 11 दिन से कंटेनमेंट जोन में सुविधाएं नहीं दिए जाने के चलते सोमवार को स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उजाला नगर की जनता की अनदेखी कर रहा है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध नहीं करा रहा है.
गौरतलब हो कि उजाला नगर में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, बावजूद इसके प्रशासन स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक चीजें उपलब्ध नहीं करवा रहा है, स्थानीय लोगों के मुताबिक उजाला नगर के अंदर सारी दुकानें बंद हैं, कामकाज पूरा ठप पड़ा हुआ है, लिहाजा यहां के स्थानीय लोग कहां से राशन खरीदें, दूध के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री के बिना यहां के लोगों कि जिंदगी थम सी गई है.