उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः उजाला नगर कंटेनमेंट जोन के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन - People of Ujala Nagar Containment Zone protest against administration

हल्द्वानी के उजाला नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, लेकिन यहां पर किसी तरह की सुविधा नहीं मिलने से नाराज लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया.

Haldwani
उजाला नगर कंटेनमेंट जोन के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 13, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:02 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना के मद्देनजर हल्द्वानी के उजाला नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लेकिन पिछले 11 दिन से कंटेनमेंट जोन में सुविधाएं नहीं दिए जाने के चलते सोमवार को स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उजाला नगर की जनता की अनदेखी कर रहा है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध नहीं करा रहा है.

उजाला नगर कंटेनमेंट जोन के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

गौरतलब हो कि उजाला नगर में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, बावजूद इसके प्रशासन स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक चीजें उपलब्ध नहीं करवा रहा है, स्थानीय लोगों के मुताबिक उजाला नगर के अंदर सारी दुकानें बंद हैं, कामकाज पूरा ठप पड़ा हुआ है, लिहाजा यहां के स्थानीय लोग कहां से राशन खरीदें, दूध के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री के बिना यहां के लोगों कि जिंदगी थम सी गई है.

पढ़े-श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार, कोरोना के भय से भक्त नहीं पहुंच रहे मंदिर

वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक वे कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं जा सकते, क्योंकि बाहर निकलने से उनको या उनके द्वारा किसी और को कोरोना होने का खतरा है, इसलिए वह कंटेनमेंट जोन के अंदर हैं. लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि जिला प्रशासन उजाला नगर में जल्द से जल्द व्यवस्थाएं ठीक करे.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details