उत्तराखंड

uttarakhand

लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2020, 9:45 AM IST

डीआईजी कैंप कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला पहले स्थान पर है. इस जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के 606 मामले दर्ज किए गए हैं. 6,641 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

हल्द्वानी:कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. बाजवूद इसके कुछ लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया है, जिन पर पुलिस-प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां डेढ़ महीने में लॉकडाउन उल्लंघन के 1,481 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 9,005 गिरफ्तारियों भी हुई हैं. ऊधम सिंह नगर जिले के लोगों ने सबसे ज्यादा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन किया है.

उत्तराखंड पुलिस लगातार लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई कर रही है. कुमाऊं मंडल के छह जिलों की पुलिस ने अभीतक लॉकडाउन उल्लंघन के 1,481 मामले दर्ज किए हैं. 9,005 लोगों की गिरफ्तारी भी की है. इन सभी मामलों में पुलिस एक्ट और आपदा प्रबंधन के तहत सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई हैं. इन सभी मामलों में ऊधम सिंह नगर पहले स्थान पर है.

पढ़ें-घर आए परदेशी: सूरत से 1,200 प्रवासी आए अपने घर, चेहरे पर लौटी रौनक

डीआईजी कैंप कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो ऊधम सिंह नगर जिला पहले स्थान पर है. यहां लॉकडाउन उल्लंघन के 606 मामले दर्ज किए गए हैं. 6,641 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपदा प्रबंधन के तहत 362, धारा 188 के तहत 30, सोशल मीडिया के तहत 22 और अन्य धाराओं के तहत 146 मामले दर्ज किए गए. पुलिस एक्ट के तहत 5,440 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

नैनीताल

नैनीताल जनपद में 425 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 808 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसमें आपदा प्रबंधन के तहत 124 मामले, 188 आईपीसी के तहत 62 , महामारी एक्ट के तहत 4, सोशल मीडिया के तहत 15 और 220 अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस एक्ट के तहत 439 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जनपद में 132 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,538 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आपदा प्रबंधन के तहत 125 मामले दर्ज किए गए जबकि महामारी एक्ट के तहत 2, सोशल मीडिया के तहत 2 और अन्य 3 मामले दर्ज किए गए. पुलिस एक्ट के तहत 1,343 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

पढ़ें-मास्क पहनकर सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधे मोनिका और अजीत

चंपावत

चंपावत जनपद में 154 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 796 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आपदा प्रबंधन के तहत 21, महामारी एक्ट के तहत 130, सोशल मीडिया के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पुलिस एक्ट के तहत 659 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद में 32 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 600 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आपदा प्रबंधन के तहत 10, महामारी एक्ट के तहत 8,188 आईपीसी के तहत एक, सोशल मीडिया के तहत दो और अन्य धाराओं 5 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस एक्ट के तहत 545 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

बागेश्वर

बागेश्वर जनपद में 130 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 681 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें आपदा प्रबंधन के तहत 64 मामले, 188 आईपीसी के तहत 59 और अन्य धाराओं में सात मामले दर्ज किए गए. जबकि पुलिस एक्ट के तहत 580 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट, पुलिस एक्ट, शांति भंग, धारा 188 और 144 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details