हल्द्वानी:कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. बाजवूद इसके कुछ लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया है, जिन पर पुलिस-प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां डेढ़ महीने में लॉकडाउन उल्लंघन के 1,481 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 9,005 गिरफ्तारियों भी हुई हैं. ऊधम सिंह नगर जिले के लोगों ने सबसे ज्यादा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन किया है.
उत्तराखंड पुलिस लगातार लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई कर रही है. कुमाऊं मंडल के छह जिलों की पुलिस ने अभीतक लॉकडाउन उल्लंघन के 1,481 मामले दर्ज किए हैं. 9,005 लोगों की गिरफ्तारी भी की है. इन सभी मामलों में पुलिस एक्ट और आपदा प्रबंधन के तहत सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई हैं. इन सभी मामलों में ऊधम सिंह नगर पहले स्थान पर है.
पढ़ें-घर आए परदेशी: सूरत से 1,200 प्रवासी आए अपने घर, चेहरे पर लौटी रौनक
डीआईजी कैंप कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो ऊधम सिंह नगर जिला पहले स्थान पर है. यहां लॉकडाउन उल्लंघन के 606 मामले दर्ज किए गए हैं. 6,641 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपदा प्रबंधन के तहत 362, धारा 188 के तहत 30, सोशल मीडिया के तहत 22 और अन्य धाराओं के तहत 146 मामले दर्ज किए गए. पुलिस एक्ट के तहत 5,440 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
नैनीताल
नैनीताल जनपद में 425 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 808 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसमें आपदा प्रबंधन के तहत 124 मामले, 188 आईपीसी के तहत 62 , महामारी एक्ट के तहत 4, सोशल मीडिया के तहत 15 और 220 अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस एक्ट के तहत 439 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ जनपद में 132 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,538 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आपदा प्रबंधन के तहत 125 मामले दर्ज किए गए जबकि महामारी एक्ट के तहत 2, सोशल मीडिया के तहत 2 और अन्य 3 मामले दर्ज किए गए. पुलिस एक्ट के तहत 1,343 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.