उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: गाड़ी चलाना सीख रहे युवकों की कार खाई में गिरी, दो घायल - नैनीताल में कार खाई में गिरी

नैनीताल में गाड़ी चलाना सीख रहे दो युवाओं की कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

nainital
nainital

By

Published : Apr 27, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 1:25 PM IST

नैनीताल: देर शाम सरोवर नगरी में बड़ा हादसा हो गया. जब गाड़ी चलाना सीख रहे दो युवाओं की कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दोनों युवक विक्रम बर्गली और विक्रम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और 108 की मदद से दोनों को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया.

खाई में गिरी कार.

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नैनीताल के देवीधुरा गांव निवासी हैं, जो लॉकडाउन होने के बावजूद भी देर शाम अंधेरा होने के बाद गाड़ी चलाना सीखने के लिए घर से निकले थे. तभी इनकी कार रूसी गांव के पास करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दोनों घायलों का उपचार बीडी पांडे हॉस्पिटल में चल रहा है.

पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

अस्पताल के डॉक्टर सुधांशु शर्मा ने बताया कि दोनों को काफी गंभीर चोट आई है. हालांकि, दोनों युवाओं की स्थिति खतरे से बाहर है. फिर भी एहतियात के तौर पर दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है ताकि इनका स्वास्थ्य परीक्षण हो सके.

Last Updated : Apr 28, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details