रामनगर: देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौक हो गई. घटना देर की है जब रामनगर के सांवल्दे के पास दो बाइक सवार आमने-सामने भीड़ गए. ऐसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां दोनों युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, देर रात 10 बजे रामनगर के मालधन कुमुगडार निवासी सूरज और मालधन निवासी गणेश ढेला के रास्ते होते हुए अपनी-अपनी बाइक पर रामनगर आ रहे थे. तभी सांवल्दे पुल के पास दोनों की मोटरसाइकिलों आमने-सामने की जोरदार टक्कर गई.