रामनगर: नैनीताल के रामनगर में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. रामनगर से जहां कल 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
रामनगर में कोरोना पॉजिटिव का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन रामनगर में 9 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. वहीं, आज 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं. एक युवक दिल्ली से तो वहीं एक युवक मुंबई से लौटा है. दोनों युवक रामनगर कानिया में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे.