हल्द्वानी:शहर के मंगल पड़ाव पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से एक 315 बोर के तमंचा और एक चाकू बरामद किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक हल्द्वानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर युवक के पास एक देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लूट की योजना बना रहा थे. मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कैलाश नेगी ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम अमित श्रीवास्तव है.
हल्द्वानी: तमंचे और चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार - haldwani mangal padav police station news
हल्द्वानी के मंगल पड़ाव पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचा और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लूट की योजना बना रहा था.
अवैध तमंचा और चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि युवक रामपुर रोड का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर है. जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. साथ ही पुलिस ने तलाशी अभियान में एक और युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चाकू बरामद हुआ है.