नैनीताल:नैनीताल नगर पालिका बोर्ड का दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. इसी कड़ी में पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने श्वेत पत्र जारी कर दो सालों के कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि नगर पालिका बोर्ड ने इन दो सालों में करीब 3.69 करोड़ रुपए से 133 निर्माण और विकास कार्य किए. जिसमें नैनीताल शहर में स्ट्रीट लाइट, सड़कों का निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं.
पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि नैनीताल को साफ रखने के लिए पालिका लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य कर रही है. जल्द ही नैनीताल के नारायण नगर क्षेत्र में कुमाऊं विश्वविद्यालय के साथ मिलकर बेकार पड़े प्लास्टिक से ग्राफीन का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है. जिससे प्लास्टिक जैसी भयंकर समस्या का निदान हो सकेगा. उनका कहना है कि जल्द ही नगर पालिका की आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. ग्राफीन निर्माण के लिए नैनीताल पालिका को केंद्र सरकार के द्वारा 2 करोड़ रुपए का बजट भी अवमुक्त किया गया है.