उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारा लेने गई महिलाओं पर बाघ ने किया हमला, दो घायल - हल्द्वानी बाघ हमला

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में हाईवे समीप घास लेने गई महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया. वहीं बाघ के हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

tiger attack on womens
tiger attack on womens

By

Published : Jan 26, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 2:31 PM IST

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के दानीबांगर के पास सुंदरपुर रैक्वाल गांव की दो महिलाओं पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. महिलाएं जंगल में चारा लेने गई थी, तभी बाघ ने घात लगाकर हमला किया. बाघ के हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुटी हुई है.

चारा लेने गई महिलाओं पर बाघ ने किया हमला.

पढ़ें-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ महिला की मौत का खुलासा, दामाद की शिकायत पर बेटा-बहू पर शक की सुई

बताया जा रहा है कि खष्टी देवी और मुन्नी देवी दो अन्य महिलाओं के साथ दानीबंगर के पास हाइवे से सटे जंगल किनारे घास काट रही थी. इस दौरान बाघ ने एक महिला के ऊपर हमला बोल दिया महिला पर बाघ को हमला करता देख अन्य महिलाओं ने बाघ को भगाने की कोशिश की. तभी बाघ ने दूसरी महिला पर भी हमला बोल दिया. किसी तरह महिलाओं के शोर मचाने पर बाघ भागा. बाघ के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है. जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण बाघ की तलाश में जुट गए, लेकिन तब तक बाघ वहां से भाग चुका था.

ग्राम प्रधान नीरज रैक्वाल ने बताया कि पूर्व में भी बाघ यहां पर देखा जा चुका है, लेकिन वन विभाग को सूचित करने के बाद भी वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. ताजा घटना इसका उदाहरण है. बाघ ने एक महिला के सिर पर हमला बोला है, जबकि दूसरी महिला के गर्दन में बाघ ने दांतों से हमला किया.

Last Updated : Jan 26, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details