रामनगरःशनिवार की रात से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण स्थानीय कोसी नदी व नालों के उफनाने से सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा. प्रशासन ने कई जगह रेस्क्यू कर जगह-जगह बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. धनगढ़ी में बरसाती नाले की चपेट में कार आने के कारण उसमें सवार दो महिलाओं की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया. ये लोग दिल्ली से अपने रिसॉर्ट जा रहे थे.
प्रशासन ने दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए रामनगर चिकित्सालय भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार नई दिल्ली शास्त्रीनगर से सुधीर कुमार अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी शिखा अग्रवाल (35) पुत्र अर्पित (18 ) तथा रोहिणी निवासी अपने साढ़ू विकास केडिया उनकी पत्नी रचना (33 ) विकास की पुत्री सुहानी (15 ) एक अन्य महिला रिश्तेदार वान्या अग्रवाल पुत्री योगेश अग्रवाल के साथ कार्बेट नेशनल पार्क घूमने आये थे.
दिल्ली से अपने मरचूला स्थित रिसॉर्ट सलोना जा रहे थे. इसी बीच काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाई-वे पर सुन्दरखाल के पास धनगढ़ी में आई बाढ़ के चलते लगी वाहनों की कतार में उनकी भी कार फंस गई.
बरसाती नाले के पानी का बहाव कुछ कम होने के बाद स्थानीय वाहन चालक नाले को पार करने लगे, लेकिन दिल्ली निवासी वाहन चालक सोनू ने बरसाती नाले को पार करने से मना कर दिया, जिस पर सैलानियों ने रिसॉर्ट पहुंचने की जल्दी में एक स्थानीय वाहन चालक से गाड़ी पार कराने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय वाहन चालक इससे पहले कि नाला पार कर पाता पानी का बहाव तेजी से बढ़ने लगा.