उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरसाती नाले के तेज बहाव में बही दिल्ली के पर्यटकों की कार, 2 महिलाओं की मौत, 1  लापता - उत्तराखंड न्यूज

धनगढ़ी में बरसाती नाले की चपेट में कार के आने उसमें सवार दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया. ये लोग दिल्ली से अपने रिसोर्ट जा रहे थे.

बरसाती नाले

By

Published : Aug 18, 2019, 11:22 PM IST

रामनगरःशनिवार की रात से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण स्थानीय कोसी नदी व नालों के उफनाने से सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा. प्रशासन ने कई जगह रेस्क्यू कर जगह-जगह बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. धनगढ़ी में बरसाती नाले की चपेट में कार आने के कारण उसमें सवार दो महिलाओं की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया. ये लोग दिल्ली से अपने रिसॉर्ट जा रहे थे.

नाले में डूबने से 2 महिलाओं की मौत.

प्रशासन ने दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए रामनगर चिकित्सालय भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार नई दिल्ली शास्त्रीनगर से सुधीर कुमार अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी शिखा अग्रवाल (35) पुत्र अर्पित (18 ) तथा रोहिणी निवासी अपने साढ़ू विकास केडिया उनकी पत्नी रचना (33 ) विकास की पुत्री सुहानी (15 ) एक अन्य महिला रिश्तेदार वान्या अग्रवाल पुत्री योगेश अग्रवाल के साथ कार्बेट नेशनल पार्क घूमने आये थे.

दिल्ली से अपने मरचूला स्थित रिसॉर्ट सलोना जा रहे थे. इसी बीच काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाई-वे पर सुन्दरखाल के पास धनगढ़ी में आई बाढ़ के चलते लगी वाहनों की कतार में उनकी भी कार फंस गई.

बरसाती नाले के पानी का बहाव कुछ कम होने के बाद स्थानीय वाहन चालक नाले को पार करने लगे, लेकिन दिल्ली निवासी वाहन चालक सोनू ने बरसाती नाले को पार करने से मना कर दिया, जिस पर सैलानियों ने रिसॉर्ट पहुंचने की जल्दी में एक स्थानीय वाहन चालक से गाड़ी पार कराने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय वाहन चालक इससे पहले कि नाला पार कर पाता पानी का बहाव तेजी से बढ़ने लगा.

जिससे सैलानियों की कार बरसाती नाले के बीच में बुरी तरह से फंस गई. कार के बरसाती नाले में फंसते ही सैलानियों में चीख-पुकार मच गई. नाले में फंसी कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी. पानी में कार बहने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने सैलानियों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया.

प्रशासन की चुस्ती के चलते कार में सवार वाहन चालक सोनू सहित सैलानियों के दल के चार लोग सुधीर, अर्पित, सुहानी, वान्या को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन सुधीर की पत्नी शिखा, साढ़ू विकास व उसकी पत्नी रचना का कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भारी बारिश के चलते सात जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

भारी बरसात के चलते रेस्क्यू में आ रही दिक्कत के चलते आपदा प्रबंधन की टीम ने बरसाती नाले में बही कार सवार एक महिला शिखा का शव करीब तीन घंटे बाद बरामद कर उसे रामनगर चिकित्सालय में भिजवाया. घटनाथल से करीब तीन किमी की दूरी पर दूसरी महिला रचना का शव भी प्रशासन ने बरामद कर लिया, लेकिन विकास का कुछ पता नहीं चला था.

रात का अंधेरा होने के कारण प्रशासन ने रेस्क्यू बंद कर दिया. दूसरी ओर बरसाती नाले में बहे सुरक्षित निकाले गये सैलानियों को तत्काल रामनगर चिकित्सालय में उपचार के लिये पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है. हादसे की सूचना मिलने पर सैलानियों के रामनगर स्थित परिचित भी चिकित्सालय पहुंच गये हैं. प्रशासन ने बताया लापता विकास की तलाश के लिये सुबह अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details