हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिलाओं द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले सामने आये हैं. पहला मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी क्षेत्र का है. दूसरा मामला हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बोरिपड़ाव दुर्गापालपुर का है. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की सती कॉलोनी नवीन मंडी की रहने वाली 24 साल की रीना टम्टा नाम की महिला ने पारिवारिक कलह की वजह से घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है. परिजन महिला को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि रीना के दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, कई डकैतियों का रहा है मास्टरमाइंड