उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में घरेलू कलह के चलते दो महिलाओं ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने घरेलू कलह के चलते मौत को गले लगाया है. वहीं, पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश में जुट गई है.

Haldwani
दो महिलाओं ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 13, 2021, 7:00 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिलाओं द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले सामने आये हैं. पहला मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी क्षेत्र का है. दूसरा मामला हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बोरिपड़ाव दुर्गापालपुर का है. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की सती कॉलोनी नवीन मंडी की रहने वाली 24 साल की रीना टम्टा नाम की महिला ने पारिवारिक कलह की वजह से घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है. परिजन महिला को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि रीना के दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, कई डकैतियों का रहा है मास्टरमाइंड

उधर, हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बोरिपड़ाव दुर्गापालपुर की रहने वाली 26 साल की दीपा कुंवर नाम की महिला ने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला का एक डेढ़ महीने का बच्चा भी है. महिला के पति की मोबाइल की दुकान है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी पिछले साल जून में हुई थी.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा के हर सिंह हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, नशे में गाली-गलौज पड़ी भारी

वहीं, नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र ने बताया कि दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो महिलाओं के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. दोनों मामलों में दोनों महिलाओं के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इन दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details