हल्द्वानी: नैनीताल जिले में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इस काले कारोबार में महिलाएं भी आगे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है. यहां स्मैक के साथ दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ी हैं. जिनके पास से करीब 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
हल्द्वानी में स्मैक के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, इस वजह से पुलिस को नहीं होता था शक - महिला तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड में नशे का कारोबार इस कदर पैर पसार चुका है कि अब महिलाएं भी तस्करी में शामिल हो चुकी हैं. जी हां, हल्द्वानी पुलिस ने करीब 13 ग्राम स्मैक के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि महिला होने के नाते कोई उन पर शक भी नहीं करता था.
दरअसल, हल्द्वानी पुलिस ने राजपुरा क्षेत्र से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजपुरा क्षेत्र में नाले के पास दो महिलाओं की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से करीब 13 ग्राम स्मैक बरामद की गई. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं काफी समय से स्मैक तस्करी के कारोबार में लिप्त थी. जिन्हें पुलिस ढूंढ रही थी.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में कुक ने छात्रा से की रेप की कोशिश, गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई दोनों महिलाएं राजपुरा की रहने वाली हैं. इनका नाम पूजा और सरगम है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं स्मैक को उत्तर प्रदेश बरेली से लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करती थी. दोनों महिलाएं स्मैक तस्करी का काम स्थानीय तस्करों के साथ मिलकर करती थीं. महिला होने के नाते कोई इन पर शक न करे, इसको लेकर दोनों महिलाएं स्मैक का कारोबार बेखौफ कर रही थी. वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा का कहना है कि महिलाओं के संबंध किन स्मैक तस्करों से हैं, इसकी भी जांच की जा रही है.