रामनगर: शहर में इन दिनों कई ऐसे लोग हैं जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. दोपहिया वाहन चालकों को लगातार बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटर पर दो से ज्यादा सवारी बैठाकर वाहन चलाते देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस के द्वारा शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग नियमों को ताक पर रखकर गाड़ियां चला रहे हैं.
बता दें कि, रामनगर शहर में ऐसे कई दोपहिया वाहन चालक हैं, जो बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं. जबकि यातायात के नियम अनुसार बाइक चालक को हेलमेट पहनना आवश्यक है. दो पहिया वाहन पर दो लोगों के बजाय तीन लोग सवार पाए जा रहे हैं. शहर में अधिकांश लोग आए दिन यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-किच्छा में पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ, देरी को लेकर कांग्रेस ने बोला हल्ला