हल्द्वानीः नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में जल्द टू व्हीलर एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव भेजा है. पहले चरण में नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में इस सेवा की शुरुआत होगी. पहले चरण की सफलता के बाद पूरे जिले में इस सेवा की शुरुआत की जाएगी. वहीं, पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग को चार एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी.
नैनीताल में शुरू होगी टू व्हीलर एंबुलेंस सेवा. वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में टू व्हीलर एंबुलेंस चलाने का सुझाव दिया गया था, जिसके बाद आरटीओ और उपजिलाधिकारी रामनगर से टू व्हीलर एंबुलेंस को लेकर प्रस्ताव मांगे हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में नैनीताल जनपद के रामनगर से इसकी शुरुआत की जाएगी.
रामनगर क्षेत्र में कई जगहों पर खनन का कार्य किया जाता है, जहां पर भारी संख्या में मजदूर रहते हैं और मजदूरों के बीमार होने की स्थिति में वहां पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. इसके अलावा कई दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क नहीं होने के चलते एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में पहले चरण में रामनगर के लिए चार टू व्हीलर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे कि बीमार लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंःफाइजर की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, भारत ले सकता है अहम फैसला
उन्होंने आगे बताया कि कई बार देखा गया है कि, घटनास्थल या जहां बीमार उपलब्ध है, वहां पर बड़ी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती, जिसको देखते हुए टू व्हीलर एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएंगी. टू व्हीलर एंबुलेंस में फर्स्ट ऐड के सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जहां सड़क मार्ग पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी, वहां तक मरीजों को टू व्हीलर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा.