हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. 23 मई को आम्रपाली कॉलेज की पार्किंग से अपाचे बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की. करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिमांशु सिंह निवासी ग्राम पीपल पोखरा फतेहपुर और प्रदीप सागर उर्फ अमन निवासी पाडली के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल UK 06 AM 8374 अपाचे तथा अन्य चोरी की दो मोटर साइकिल अपाचे बरामद की.