रामनगर:क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. रामनगर में अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचना पर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना ने कोसी नदी में छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान उन्होंने 2 वाहनों को अवैध उपखनिज भरते हुए पकड़ा. उन्होंने कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया है.
बता दें कि, क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. रामनगर क्षेत्र में कोविड-19 की गाइडलाइन की भी अवैध खनन करने वालों को परवाह नहीं है. जहां एक ओर प्रदेश सरकार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाने की कोशिश कर रही है, वहीं अवैध खनन करने वाले लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वन प्रभाग तराई पश्चिमी रामनगर को लगातार अवैध खनन करने वालों की सूचना मिल रही थी. जिस पर रेंज अधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना के नेतृत्व में कोसी नदी में छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें 2 वाहनों को अवैध उपखनिज भरते हुए पकड़ा गया.