हल्द्वानीःमंडी पुलिस चौकी ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो उत्तराखंड से वाहनों को चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचा करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से हल्द्वानी से चोरी हुई एक टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों को आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर. पुलिस के मुताबिक, बीते चार मार्च को हल्द्वानी के मंडी से छोटा हाथी मैजिक वाहन चोरी हो गई थी. जिसके बाद वाहन स्वामी ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःपरेड ग्राउंड धरना स्थल पर बैठे प्रदर्शनकारियों को प्रशासन का नोटिस, कहा- अधोइवाला में करें प्रदर्शन
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गिरोह के सदस्य हल्द्वानी मंडी में सब्जी सप्लाई किया करते थे और सब्जी सप्लाई के दौरान ही उन्होंने वाहन को चुराया था. बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.
एसपी सिटी के मुताबिक, आरोपियों का नाम जाहिर अल्वी और तारीक खान है. जो थाना नकाशा, संभल यूपी के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से छोटा हाथी वाहन और कई फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है. फिलहाल दोनों आरोपियों से वाहन चोरी की जानकारी जुटाई जा रही है.