उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लिफ्ट देने के बहाने वाहन चालकों ने दो महिलाओं से ठगे जेवरात, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम - Haldwani crime News

हल्द्वानी में दो वाहन चालकों ने लिफ्ट देने के बहाने दो महिलाओं से जेवरात ठग लिए. मामले में पीड़िता ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

two-vehicle-drivers-cheated-jewelry-from-women
दो महिलाओं से ठगे जेवरात

By

Published : Sep 10, 2021, 9:22 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली से कुछ दूरी पर दो वाहन चालकों ने दो महिलाओं से सोने के जेवरात ठग लिए. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मोटहल्दु दुर्गा भगवानपुर निवासी कमल पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां भगवती पांडे और बुआ कमला पांडे तीन सितंबर की देर शाम कोतवाली से कुछ दूरी पर खड़े होकर नैनीताल सुयालबाड़ी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थी. इस दौरान दो युवक उनके पास आए और उनसे कहा कि उनकी बैंक की गाड़ी है और वह भी सुयालबाड़ी जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अवैध हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार, 7 देशी तमंचे बरामद

गाड़ी में बैठने के बाद युवकों ने दोनों से कहा कि उनकी गाड़ी बैंक की है. कई बार उनकी गाड़ी की चेकिंग हो जाती है. ऐसे में अपने मंगलसूत्र और जेवरात को लिफाफे में रख ले. इसके बाद युवकों ने महिलाओं को लिफाफा दिया, जिसमें महिलाओं ने अपने मंगलसूत्र अंगूठी लिफाफा में रख दिया. इस दौरान युवकों ने कहा कि लिफाफा को वो अपने बैग में रख ले, तभी मौका पाकर युवकों ने उनका लिफाफा बदल दिया.

घर जाकर जब महिलाओं ने अपना लिफाफा खोला तो उसमें कंकड़ पत्थर रखे हुए थे. जिसके बाद महिलाओं के होश उड़ गए. पूरे मामले में महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल अरुण सैनी ने कहा कि मामले में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details