उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी: दो हजार पुलिसकर्मियों का होगा टीकाकरण, 8 फरवरी से महाभियान

By

Published : Feb 6, 2021, 12:13 PM IST

जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगने के बाद अब अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा.

haldwani
पुलिसकर्मियों का होगा टीकाकरण

हल्द्वानी:नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगने के बाद अब विभाग जनपद के अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण करने जा रहा है. 8 फरवरी से 17 फरवरी तक नैनीताल जनपद के दो हजार पुलिसकर्मियों के साथ-साथ नगर निगम, पंचायती राज विभाग, सीआरपीएफ और आईटीबीपी समेत कई अन्य विभागों के 6,900 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि इन सभी विभागों के टीकाकरण के लिए पत्र भेजा जा चुका है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण का काम किया जाएगा. जनपद के 21 केंद्रों पर टीकाकरण का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक इन सभी विभागों के 6,900 फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है.

पढ़ें:बजट पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी कर रही BJP, कांग्रेस ने बताया दिखावटी कसरत

सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि 16 जनवरी से जनपद में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की शुरुआत की गई थी. अभी तक 7074 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details