हल्द्वानी: मंगल पड़ाव पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 9 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए हैं. पकड़े गए दोनों मोबाइल चोर बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनकी शिनाख्त देवेंद्र बिष्ट और मनीष कश्यप के रूप में हुई है.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि मंगल पड़ाव सब्जी मंडी से विकास साहू नाम के व्यक्ति की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया गया था. जिसके बाद शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश की तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इन दोनों चोरों की शिनाख्त की गई.
आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ और तलाशी ली गई तो उनके पास से 9 एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने बताया कि सभी चोरी किए गए मोबाइल हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी किए हुए हैं.
पढ़ें-NIOS डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सीएम आवास कूच, नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे
वहीं, पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 और 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बरामद किए गए मोबाइल किन लोगों के हैं. आईएमइआई नंबर के आधार पर मोबाइल स्वामी की तलाश की जा रही है.