उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में मिले कोरोना के दो संदिग्ध, जांच के लिए भेजे सैम्पल

रामनगर में कोरोना संक्रमण के दो संदिग्ध मिले हैं. जिनको संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि जांच के बाद ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी.

ramnagar
कोरोना के दो संदिग्ध

By

Published : Mar 19, 2020, 12:13 PM IST

रामनगर: बीते दिनों सीरिया से रामनगर अपने घर लौटे एक युवक की खांसी जुकाम की शिकायत थी. परिजनों द्वारा उसे संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम को युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल जांच के लिए एसटीएच भेज दिया है.

कोरोना संक्रमण के दो संदिग्ध.

बीते दिनों सीरिया से लौटे एक युवक में खांसी जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर परिजनों ने उसे संयुक्त चिकित्सालय में दिखाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए युवक का सैंपल एसटीएच भेज दिया. वहीं, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी. इसके साथ ही युवक को अस्पताल के विशेष आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: स्टेशन पर भीड़ रोकने के लिए 5 गुना बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

वहीं, संयुक्त चिकित्सालय में एक और संदिग्ध की जांच सैंपल एसटीएच को भेजा गया है. जो रामनगर का निवासी बताया जा रहा है. इस मामले में चिकित्सक प्रशांत कौशिक ने बताया कि दोनों युवकों के जांच रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी. जिसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details